संदेश

साहित्यशास्त्र लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं
साहित्यशास्त्र, बी.ए.भाग १, सेमिस्टर-२, वस्तुनिष्ठ प्रश्न   कंस में दिए गए शब्द उत्तर दर्शाते है  १) मलबे का मलिक......की कहानी विधा  है l (मोहन राकेश )  २) मलबे का मलिक कहानी का गनी मिया साढ़े सात साल के बाद .......से अमृतसर आये थे l (लाहोर) ३) अब्दुल गनी मिया के पुत्र का नाम .....था l (चिरागदीन  )  ४) चिराग पेशे से ....का काम करता था l (दर्जी ) ५) चिराग की पत्नी का नाम जुबेदा तथा बेटी का नाम .....था l (किश्वर और सुल्ताना ) ६) बाजार .... अमृतसर का एक उजड़ा हुआ बाजार है l (बॉसा) ७) मोहन राकेश ..... के पुरस्कर्ता थे l (नई कहानी) ८) मोहन राकेश का जन्म ......में ८ जनवरी १९२५ में हुआ l (अमृतसर) ९) मोहन राकेश की तिन नाट्य कृर्तीया ......हें l (आषाढ का एक दिन ,लहरों के राजहंस ,आधे –अधूरे ) १०) अब्दुल गनी मिया के पुत्र चिरागदीन को .......ने मारा था l (रख्खा पहलवान ) ११) आज मलबे का मलिक .....बन बैठा था l (रख्खा पहलवान ) १२) वृदावनलाल वर्मा ने ......उपन्यास लिखे l (ऐतीहासिक ) १३) उनके ऐतीहासिक उपन्यास..... को भारत सरकार ने पुरस्क्रूत कियाl  (झासी की रानी ) १४) अहिल्याबाई के दामात का नाम ......था