साहित्यशास्त्र, बी.ए.भाग १, सेमिस्टर-२, वस्तुनिष्ठ प्रश्न  

कंस में दिए गए शब्द उत्तर दर्शाते है 

१) मलबे का मलिक......की कहानी विधा  है l (मोहन राकेश ) 

२) मलबे का मलिक कहानी का गनी मिया साढ़े सात साल के बाद .......से अमृतसर आये थे l (लाहोर)

३) अब्दुल गनी मिया के पुत्र का नाम .....था l (चिरागदीन  ) 

४) चिराग पेशे से ....का काम करता था l (दर्जी )

५) चिराग की पत्नी का नाम जुबेदा तथा बेटी का नाम .....था l (किश्वर और सुल्ताना )

६) बाजार .... अमृतसर का एक उजड़ा हुआ बाजार है l (बॉसा)

७) मोहन राकेश ..... के पुरस्कर्ता थे l (नई कहानी)

८) मोहन राकेश का जन्म ......में ८ जनवरी १९२५ में हुआ l (अमृतसर)

९) मोहन राकेश की तिन नाट्य कृर्तीया ......हें l (आषाढ का एक दिन ,लहरों के राजहंस ,आधे –अधूरे )

१०) अब्दुल गनी मिया के पुत्र चिरागदीन को .......ने मारा था l (रख्खा पहलवान )

११) आज मलबे का मलिक .....बन बैठा था l (रख्खा पहलवान )

१२) वृदावनलाल वर्मा ने ......उपन्यास लिखे l (ऐतीहासिक )

१३) उनके ऐतीहासिक उपन्यास..... को भारत सरकार ने पुरस्क्रूत कियाl  (झासी की रानी )

१४) अहिल्याबाई के दामात का नाम ......था l (यशवंतराव फणसे )

१५) भारत सरकार ने उन्हें ......सन्मान से सन्मानित किया l (पदमभूषण )

१६) अहिल्याबाई के ससुर ......थे l ( सूबेदार मल्हारराव )

१७) सिन्दिया सेना का संयमन ......नाम का फ्रान्सासी जनरल कर रहा था l (डिबौया ) 

१८) अहिल्याबाई के दामात यशवंतराव फणसे की मुत्यु के पश्चात उनकी बेटी......सती गयी थीl(मुक्ताबाई)

१९) विमला की शादी के लेखक ......है l (सुधीर ओखदे )

२०) रामधन चाचा सरकारी दप्तर में .... थे l(क्लर्क )

२१) रामधन चाचा लडकी का नाम ......था l (विमला)

२२) रामधन चाचा सरकारी दप्तर में .... साल से क्लर्क का काम कर रहे थे l(३८ /अड़तालीस )

२३) रामधन चाचा की लडकी विमला के विवाह के लिए ......वर चुना गया l (थानेदार हेमन्त )

२४) नागेश सरकारी अस्पताल में .......था l (आयुर्वेदिक डॉकटर)

२५) बिरजू गाव की प्राथमिक शाळl में ......था l (अध्यापक ) 

२६) ‘विमला की शादी’ कहानी लेखक सुधीर ओखदे की ...... साहित्य से संग्रहित है l (गणतंत्र सिसक रहा है  )

२७) विमला की शादी के लिए ईमानदार अध्यापक बिरजू तथा आयुर्वेदिक डॉकटर नागेश के बजाय भ्रष्ट पुलिस अफसर .....को चुना जाता है l (थानेदार हेमन्त )

२८) महादेवी वर्मा के पिता क नाम.......तथा माँ का नाम हेमरानी था l (गोविंदप्रसाद वर्मा )

२९) महादेवी वर्मा भारत सरकार ने उन्हें ......सन्मान से सन्मानित किया l (पदमभूषण )

३०) महादेवी वर्मा का गौरा गाय एक .......साहित्य है l (संस्मरण )

३१) ‘गौरा गाय’ महादेवी वर्मा के बहन श्यामा के घर पली हुई एक ......थी l (बछिया )

३२) गौरागिनी वास्तव में बहुत ......थी l (प्रियदरशनी )

३३) गौरा गाय बछिडे का नाम......था l (लालमणि )

३४) गौरा गाय की मृत्यु ग्वाले के ...... खिलाने से हुई l (सुई )

३५) ‘आह मेरा गोपालक देश’ प्रस्तुत पंक्तिया ......कही (महादेवी वर्मा)

३६) महादेवी वर्मा का जन्म ......में उत्तरप्रदेश के फरुखाबाद में कायस्थ परिवार में हुआ l (१९०७ )

३७) रहीम का पूरा नाम ...... था l (अब्दुल रहीम खानखाना )

३८) रहीम बाद्शाह अकबर के दरबार में काम करनेवाले संरक्षक ......के पुत्र थे l (बैरम खा ) 

३९) रहीम का ...... ग्रथ प्रसिद्ध है l (रहीम दोहावली )

४०) रहीमदास  ....के कवि माने जाते है l (नीती )

४१) उत्तम  प्रकुत्ति पर ......का कोई असर नही होता l (कुसंग)

४२) पानी के चले जाने पर मोती,मनुष्य और ......व्यर्थ होता है l (चुना )

४३) भरी हुई सराय को देखकर ......वहां से लोट जाता है l (राहगीर )

४४) नियंत्रणविहीन......को हमेशा काबु में रखना चाहिए l (जिव्हा )

४५) मुगल बादशाह अकबर ने रहीम को .....की उपाधि दी l (खानखाना )

४६) मीराबाई ......काल की कवयत्री है l (भक्तिकाल)

४६) मीराबाई ने .....के प्रति अपनी रागात्मक भक्ति को व्यकत किया है l (कृष्ण )

४७) मीराबाई का जन्म राजस्तान के .......में हुआ l (मेड़ता )

४८) मीरा की शादी मेवाड़ के महाराजा सांगा के पुत्र ......से हुई l (भोजराज)

४९) मीरा के देवर राजा .......ने उसे जहर देकर मारने की कोशिश की l(विक्रमादित्य )

५०) मीराबाई का ग्रंथ ...... प्रसिद्ध है l (मीरा की पदावली)

५१) मीराबाई भगवान कृष्ण से.......में बस जाने की प्रार्थना करती है l (नैनो)

५२) सोहनलाल द्विवेदी को .......उपाधि से सन्मानित किया गया है l (राष्ट्रकवि)

५३) सोहनलाल द्विवेदी ‘कोशिश करनेवालों की हार नहीं होती’ कविता मनुष्य को ......देनेवाली है l (प्रेरणा)

५४) ......दाना लेकर सों बार फिसलती है l (चीटी)

५५) समुद्र में मोतियों की तलाश करने की लिए छलाग ......लगाता है l (गोताखोर) 

५६) लहरों से डरकर .....पर नही होती कोशिश करनेवालों की हार नहीं होती l (नौका)

५७) ‘गीत फरोश’ कविता के कवि .......है l (भवानीप्रसाद मिश्र )

५८) कवि भवानीप्रसाद मिश्र कहते है लोगो ने अपना इमान बेच दिया  मै ......बेचता हु l (गीत )

५९) भवानीप्रसाद मिश्र ...... पत्रिका के संपादक थे l (गाँधी मार्ग )

६०) भवानीप्रसाद मिश्र भारत छोड़ो आन्दोलन में ......साल तक जेल में थे l (तीन )

६१) कवि भवानीप्रसाद मिश्र का गीत सर दर्द भूलाता है एव ......की पास बुलाता है l (पिया )

६२)जहीर कुरेशी समकाल के एक सर्वश्रेष्ठ  .......है l (गजलकार ) 

६३) ......को गुल्लको में बचाने के दिन गये l (चिल्लर)

६४) जहीर कुरेशी की यह गजल ......से संग्रहित की गयी है l (जिन्दगी से बड़ा जिन्दगी का सफर )

६५) कारक के भेद .....है l (आठ )

६६) कर्ता कारक का विभक्ति प्रत्यय ......है l (ने)

६७) कर्म कारक का विभक्ति प्रत्यय ......है l (को)

६८) करण कारक का विभक्ति प्रत्यय ......है l (से)

६८) संप्रदान कारक का विभक्ति प्रत्यय ......है l (को)

६९) अपादान कारक का विभक्ति प्रत्यय ......है l ( से, के लिए )

७०) सम्बन्ध कारक का विभक्ति प्रत्यय ......है l ( का,की,के,रा,री,रे)

७१) अधिकरण कारक का विभक्ति प्रत्यय ......है l (में ,पर)

७२) संबोधन कारक का विभक्ति प्रत्यय ......है l ( हे ,अहो,अरेरे,वाह )

७३) सिपाही घोड़े ....... बैठा है l (पर ) 

७४) गंगा हिमालय ...... निकलती है l (से)

७५) राजा ......ब्राम्हण को धन दिया l ( ने )

७६) इन्टरव्यू के लिए हिंदी में ...... कहा जाता है l (साक्षात्कार) 

७७) साक्षात्कार को ...... कहा जाता है l (प्रेस इन्टरव्यू)

७८) साक्षात्कार ......क्षेत्र की एक अदभुत नूतन शैली है l (पत्रकारिता )

७९) विद्यापन को अंग्रेजी ...... कहा जाता है l (Advertisement )

८०) विद्यापन को अरबी में ...... कहा जाता है l (इश्तहार )

८१) बिदु अंकन और .....की स्मुर्ती की सहायता से इन्टरव्यूकार इन्टरव्यू लिखता है l (वार्ता)

८२) साक्षात्कार हिंदी पत्रकारिता जगत में एक ......विधा मानी जाती है l (प्रतिष्टित)

८३) साक्षात्कार को हिंदी में ...... कहा जाता है l (भेटवार्ता)

८४) विपरीतार्थ शब्द को ...... कहा जाता है l (विलोम)

८५) अनिवार्य का विपरीतार्थ शब्द ...... है l (ऐच्छिक )

८६) आलोक का विपरीतार्थ शब्द ...... है l (अंधकार )

८७) आरोह का विपरीतार्थ शब्द ...... है l (अवरोह )

८८) इहलोक का विपरीतार्थ शब्द ...... है l (परलोक )

८९) उत्थान का विपरीतार्थ शब्द ...... है l (पतन)

९०) उत्तीर्ण का विपरीतार्थ शब्द ...... है l (अनुत्तीर्ण)

९१) एतिहासिक का विपरीतार्थ शब्द ...... है l (अनैएतिहासिक)

९२) क्रय का विपरीतार्थ शब्द ...... है l (विक्रय)

९३) खंडन  का विपरीतार्थ शब्द ...... है l (मंडन)

९४) क्षर का विपरीतार्थ शब्द ...... है l (अक्षर )

९५) गाढ़ा का विपरीतार्थ शब्द ...... है l (पतला )

९६) गोचर का विपरीतार्थ शब्द ...... है l (अगोचर )

९७) घटना का विपरीतार्थ शब्द ...... है l (बढना)

९८) भूषण का विपरीतार्थ शब्द ...... है l (दूषण)

९९) मृदु का विपरीतार्थ शब्द ...... है l (कठोर )

१००) निरपेक्ष का विपरीतार्थ शब्द ...... है l ( सापेक्ष )

१०१) पंडित का विपरीतार्थ शब्द ...... है l (मुर्ख )

१०२) प्रसाद का विपरीतार्थ शब्द ...... है l (विषाद)

१०३) बाढ का विपरीतार्थ शब्द ...... है l (सुखा)

१०४) भोगी का विपरीतार्थ शब्द ...... है l (योगी )

१०५) महात्मा का विपरीतार्थ शब्द ...... है l (दुरात्मा)

१०६) राजा का विपरीतार्थ शब्द ...... है l (रंक)

१०६) विधि का विपरीतार्थ शब्द ...... है l (निषेध )

१०७) व्यर्थ का विपरीतार्थ शब्द ...... है l (सार्थक )

१०८) श्वेत का विपरीतार्थ शब्द ...... है l (श्याम )

१०९) असुर का समानार्थ  शब्द ...... है l (दानव /निशाचर /रजनीचर /दैत्य /यातुधान)

११०) आख़ः का समानार्थ  शब्द ...... है l (लोचन /नेत्र /नयन /चक्षु /दृग )

१११) आनन्द का समानार्थ  शब्द ...... है l (आमोद /प्रमोद /हर्ष /प्रसन्नता /सुख /आल्हाद /उल्लास )

११२) अहंकार का समानार्थ  शब्द ...... है l (मान /अभिमान /दंभ /दर्प /गर्व /घमंड )

१२३) अश्व का समानार्थ  शब्द ...... है l (घोडा/सैन्धव/घोटक/वाजि/तुरंग )

१२४) अध्यापक का समानार्थ शब्द ...... है l (शिक्षक / आचार्य/गुरु प्रवक्ता /व्याख्याता )

१२५) आकाश का समानार्थ शब्द ...... है l (आसमान/व्योम /नभ /गगन /अम्बर /अनन्त शून्य)

१२६) इच्छा का समानार्थ शब्द ...... है l (चाह /कामना /मनोरथ /अभिलाषा /आकांक्षा /इप्सा /वांछl )

१२७) किनारा का समानार्थ शब्द ...... है l ( तीर /तट/कगार /कुल )

१२८) गंगा का समानार्थ शब्द ...... है l ( देवापदी/सुरसरिता /भागीरथी /जान्हवी /मंदाकिनी)

१२९) गणेश का समानार्थ शब्द ...... है l ( गणपति /गजानन/मुषकवाहन /लम्बोदर /एकदन्त /विनायक /भवानीनंदन)

१३०) गृह का समानार्थ शब्द ...... है l (घर /निकेतन /भवन /सदन /धाम /गेह /सदन /मंदिर)

१३१) चन्दन का समानार्थ शब्द ...... है l (मलय/दिव्यगंध /मलयज /हरिगंध )

१३२) जल का समानार्थ शब्द ...... है l (पानी /नीर /सलिल /वारी /अम्बु /उदक /तोय /पय) 

१३३) जंगल का समानार्थ शब्द ...... है l (वन /कानन /अटवी /विजन /अरण्य /विपिन )

१३४) ज्योति का समानार्थ शब्द ...... है l (प्रकाश /लों /प्रभा /अग्निशिखा )

१३५) तोता का समानार्थ शब्द ...... है l (शुक /सुआ /कीर /सुग्गा /सुअटा )

१३६) तलवार का समानार्थ शब्द ...... है l ( असि /खड्ग /खंग /करवाल /चंदहास)

१३७) दास का समानार्थ शब्द ...... है l (नौकर /सेवक /किंकर /भुर्त्य /परिचारक )

१३८) दुःख का समानार्थ शब्द ...... है l (कष्ट /व्यथा /पीड़ा /क्लेश /वेदना /खेद /सन्ताप )

१३९) द्रव्य का समानार्थ शब्द ...... है l (धन /अर्थ /वित्त /संपदा /दौलत )

१४०) दया का समानार्थ शब्द ...... है l (करुणा /कृपा /प्रसाद /अनुकंपा /अनुदरह )

१४१) धरती का समानार्थ शब्द ...... है l (धरा /वसुधा /पृध्वी /मोदिनी /वसुंधरा /धरणीं /धारित्री /मही /अचला /अवनि /भू )

१४२) नारी का समानार्थ शब्द ...... है l (महिला /स्त्री /अबला /ललना /औरत/वामा )

१४3) निर्मल का समानार्थ शब्द ...... है l ( अमल /पावन /पवित्र /विमल / निष्कलुष /स्वच्छ)

टिप्पणियाँ

Popular Posts

शब्द कलश सेमिस्टर २ नोट्स

📔 बी.ए.भाग १ - मोचीराम

पहेलवान की ढोलक ~ फणीश्वरनाथ रेणु

📔 कबीर के दोहे – शब्दकलश Opt -Hindi B.A.I

अभी न होगा मेरा अंत ~ सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

तिरस्कार - राजेंद्र श्रीवास्तव

बस्स! बहुत हो चुका - ओमप्रकाश वाल्मीकि

प्रश्नसंच-आलोचनाहिंदी पेपर नंबर 13

शकुंतिका - भगवानदास मोरवाल