हिंदी पखवाड़ा संपन्नता समारोह 2022-23

हिंदी पखवाड़ा संपन्नता समारोह  2022-23

कला और वाणिज्य महाविद्यालय माढा के हिंदी विभाग के सहाय्यक प्रा.कदम एन बी सर




दि. 14/09/2022

माढा तालुका शिक्षण प्रसारक मंडळ संचलित के एन. भिसे आर्ट्स, कॉमर्स अँण्ड विनायकराव पाटील सायन्स कॉलेज विद्यानगर, भोसरे के हिंदी विभाग के अंतर्गत दि.1 सितंबर से 14/09/2022 तक हिंदी पखवाड़ा संपन्नता समारोह के उपलक्ष्य में हिंदी और रोजगार की संभवनाए ’ इस विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया |इस व्याख्यान के लिए प्रमुख अतिथि कला और वाणिज्य महाविद्यालय माढा के हिंदी विभाग के सहाय्यक  प्रा.कदम एन बी सर उपस्थित थे |इस कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी. एस. कांबळे सर,प्रमुख उपस्थिति माढा तालुका शिक्षण प्रसारक मंडळ के अध्यक्ष माजी आमदार माननीय विनायकराव पाटिलजी थे | इस कार्यक्रम का संयोजन हिंदी विभागप्रमुख प्रा. डॉ. मनीषा साळुंखे, सहाय्यक प्राध्यापक रोहिदास रोकड़े सरजी ने किया | इस कार्यक्रम में हिंदी विषय के सभी छात्र उपस्थित थे |

 हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न  कार्यक्रम का आयोजन हिंदी विभाग में  किया गया |दि. 08 /09/2022 को  हिंदी प्रश्नमंजुषा स्पर्धा का आयोजन किया था | जिसमे आर्ट्स ,कॉमर्स तथा सायन्स के लगभग सतहत्तर छात्रों ने सहभाग लिया |  दि. 13 /09/2022 को हिंदी निबंध लेखन स्पर्धाओं का आयोजन किया था निबंध के विषय थे विश्व भाषा की दिशा में हिंदी ,राष्ट्रभाषा हिंदी ,मेरा प्रिय साहित्यिक , राष्ट्रीय एकता में हिंदी का महत्व आदि विषय पर छात्रों ने निबंध लेखन किया |जिसमे लगभग पच्चीस  छात्रों ने सहभाग लिया | 14/09/2022 को वक्तृत्व स्पर्धाओं का आयोजन किया था |इन सभी स्पर्धाओं में प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय आनेवाले सभी छात्रों को प्रात्साहित करने के लिए एक किताब ,कापी , कलम,तथा गुलाब  पुष्प देकर सन्मानित किया गया | प्रास्ताविक तथा अतिथि परिचय प्रा. मनिषा साळुंखे जी ने किया तथा इसका सूत्र संचालन प्रा रोहिदास सरजी ने किया   

 हिंदी और रोजगार की संभवनाए ‘ इस विषय पर प्रमुख अतिथि कला और वाणिज्य महाविद्यालय माढा के हिंदी विभाग के सहाय्यक प्रा.कदम एन बी सरजी ने हिंदी और रोजगार से लेकर विभिन्न उदाहरण देकर अपना मनोगत व्यक्त किया। उन्होंने हिंदी काँमेंट्री ,हिंदी अनुवादक ,हिंदी ब्लॉग, हिंदी समाचार लेखन, पत्रकारिता, राजभाषा सहाय्यक, रेडिओ जॉकी ईलेक्ट्रानिक मिडिया,हिंदी निवेदक ,हिंदी अधिकारी  ऐसे विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला गया |

इस कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. पी. एस. कांबळे सरजी ने अपना अध्यक्षिय मनोगत व्यक्त किया। उन्होंने राजभाषा की दृष्टी से हिंदी भाषा के प्रति हमारे उत्तरदायित्वों को स्पष्ट किया lसंस्था के अध्यक्ष   माजी आमदार माननीय विनायकराव पाटिलजी ने सभी छात्रों को हिंदी भाषा के महत्व को विभिन्न उदाहरण देकर स्पष्ट किया |इस कार्यक्रम में आर्टस्, कॉमर्स तथा सायन्स महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, प्राध्यपिका तथा हिंदी विभाग के छात्र उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का सूत्रसंचालन प्रा. रोहिदास रोकडे जी ने किया |इस कार्यक्रम का आभार प्रा.बप्पासाहेब शेजुळ  सरजी जी ने कर कार्यक्रम का समारोप किया।


***

 

टिप्पणियाँ

Popular Posts

शब्द कलश सेमिस्टर २ नोट्स

📔 बी.ए.भाग १ - मोचीराम

पहेलवान की ढोलक ~ फणीश्वरनाथ रेणु

तिरस्कार - राजेंद्र श्रीवास्तव

📔 कबीर के दोहे – शब्दकलश Opt -Hindi B.A.I

अभी न होगा मेरा अंत ~ सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

प्रश्नसंच-आलोचनाहिंदी पेपर नंबर 13

बस्स! बहुत हो चुका - ओमप्रकाश वाल्मीकि